30 तक चलाया जाएगा जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर
नारायणपुर, 16 जून 2025// धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत 15 से 30 जून 2025 तक जिला, विकासखण्ड और ग्राम स्तर पर जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जाना जाएगा। इस अभियान में आधार, आयुष्मान, पीएम जनमन खाता, पीएम किसान सम्मान निधि जैसे 25 चिन्हांकित योजनाओं हेतु शिविर लगाया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य शिविर, सिकल सेल जांच और हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा अभियान के दौरान जिले में होने वाले कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन की निगरानी हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो को जिला नोडल अधिकारी, विकासखण्ड में शिविर के दौरान कार्यक्रमों का सुचारू क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम चंद पाटिल एवं अभयजीत मण्डावी को विकासखण्ड नोडल अधिकारी, शिविर के आयोजन एवं क्रियान्वयन का संपूर्ण कार्य हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोकनाथ पटेल को विकासखण्ड सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।