पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी

दंतेवाड़ा, 16 जून 2025। महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार मिशन वात्सल्य के अंतर्गत बाल देख रेख संस्था एवं किशोर न्याय बोर्ड के कुल 09 पद, चाइल्ड हेल्पलाइन के 08 पद एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के 09 पदों की भर्ती हेतु संचालनालय रायपुर से विज्ञापन जारी किया गया था जिसके अन्तर्गत जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा अभ्यर्थियों की सूची से संबंधित प्रकरणों के निराकरण तथा अनुमोदन उपरांत पात्र, अपात्र की सूची एवं दावा आपत्ति का निराकरण सूची जिले के वेबसाईट में जारी कर दिया गया है। जिसे जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल में भी अवलोकन किया जा सकता है।