शिक्षा विभाग की टीम ने पहले दिन 150 से अधिक स्कूलों का किया निरीक्षण

– टीम द्वारा बच्चों को मुंह मीठा कराकर शाला प्रवेश कराया गया एवं पाठ्यपुस्तक व गणवेश का वितरण किया गया
राजनांदगांव 16 जून 2025। शासन के निर्देशानुसार जिले के माध्यमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों को तिलक लगाकर एवं पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण तथा मुंह मीठा कराकर प्रवेशोत्सव मनाया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशन में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा संकुल स्तर के अधिकारियों की टीम द्वारा जिले के सभी विकासखंडों के 150 से अधिक स्कूलों का सघन निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा शैक्षणिक कार्य का अवलोकन किया गया तथा बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश का भी वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी  प्रवास सिंह बघेल ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता, शिक्षकों की समय पर उपस्थितिएवं बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए शिक्षा विभाग की टीम द्वारा विद्यालयों का नियमित रूप से सघन निरीक्षण किया जाएगा।