निक्षय दिवस के अवसर पर क्षय रोग के बचाव के संबंध में दिया गया संदेश

उत्तर बस्तर कांकेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के निर्देशानुसार एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. के. के. धु्रव के मार्गदर्शन में आज निक्षय दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार में प्रभारी चिकित्सक श्री सतेन्द्र जैन एवं जिला समन्वयक दीपक राजूपत के द्वारा क्षय रोग से बचाव, जांच एवं उपचार के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही जिले को वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त किये जाने हेतु सभी नागरिकों से अपील भी की गई। उन्होंने बताया कि टीबी रोग के लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी बलगम की जांच कराएं। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।