पार्षद सभी वार्डों में करेंगे 50-50 पौधरोपण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक अध्यक्ष कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें शहर विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान के तहत वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए रूपरेखा तैयार की गई। नगर पालिका अध्यक्ष साहू ने कहा कि आप सभी अपने -अपने वार्डों के संभावित विकास कार्यों का प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। मूलभूत से लेकर निर्माण तथा जीर्णोद्धार संबंधित कार्य तत्काल कराए जाएंगे। इस अवसर पर सभी वार्डों में 50-50 पौधे लगाने की जिम्मेदारी वार्ड पार्षदों को दी गई। नपाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी की संयुक्त पहल हरियर महासमुंद बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास हो सकता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षदगण जय देवांगन, राहुल आवड़े, बबलू सूरज नायक, ओमिन कागजी, कल्पना सूर्यवंशी, ईश्वरी भोई, धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, मुन्ना देवार, चंद्रशेखर बेलदार, भारती राजेंद्र चंद्राकर, भाऊराम साहू, पीयूष साहू, गुलशन साहू, धनेश्वरी सोनाधर सोनवानी, रिंकू चंद्राकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।