बाइक सवार दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

9 किलो गांजा बरामद
महासमुंद। पटेवा पुलिस ने बाइक से गांजे का परिवहन कर रहे दो लोगों से 9 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20(ख) के तहत गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 बोड़रा पड़ाव में बाइक क्रमांक सीजी 04 पीएन 8841 को रोका गया। उक्त बाइक में दो व्यक्ति सवार थे। बाइक सवारों ने पूछताछ में अपना नाम पता वार्ड नंबर 19 ग्राम चिल्हाटी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर वर्तमान पता- एस.के.एस. 20 कालोनी सिलतरा थाना धरसींवा जिला रायपुर निवासी पवन कुमार श्रीवास (26) व पीछे बैठा युवक ग्राम बोईदासिरली थाना हरदीबाजार जिला कोरबा वर्तमान पता एसकेएस 20 कालोनी सिलतरा थाना धरसींवा जिला रायपुर निवासी यमनप्रकाश पटेल (23) बताया । बैग की तलाशी लेने पर 9 पैकेट गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि गांजा ओडिशा से रायपुर जमील खान के पास ले जा रहे थे। पुलिस ने युवकों से तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित मोबाइल भी जब्त किया।