लैंगिक उत्पीड़न प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन 10 को
गरियाबंद, 06 जून 2025/ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं अनैतिक व्यापार, महिलाओं तथा बच्चों के ट्रैफिकिंग की रोकथाम के क्रियान्वयन के संबंध में 10 जून 2025 को दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला स्थानीय शिकायत समिति एवं जिला व विकासखंड स्तर पर कार्यरत शासकीय, गैर शासकीय कार्यलय/संस्थाओं में गठित आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों हेतु की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रत्येक आंतरिक शिकायत समिति से 02 प्रतिभागियों को नामांकित कर प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।