बाढ़ एवं आपदा से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए: कलेक्टर

जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंध समिति की बैठक लेकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की
किसी भी अपात स्थिति से निपटने हेतु पूरे समय मुस्तैद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने दिए निर्देश
बालोद, 06 जून 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में वर्षा ऋतु के दौरान अतिवृष्टि, बाढ़ एवं आपदा के अलावा इस दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंध समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को इस संबंध मंे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी लेकर उनके विभागों के द्वारा बाढ़ नियंत्रण आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु का आगमन शीघ्र होने वाला है इसके फलस्वरूप समय रहते बाढ़ नियंत्रण आपदा प्रबंधन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। श्रीमती मिश्रा ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बाढ़ नियंत्रण आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को किसी भी अपात स्थिति से निपटने हेतु पूरे समय मुस्तैद एवं सजग रहकर अपने निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिससे की इस दौरान जरूरतमंद एवं प्रभावित लोगों को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके। बैठक मंें अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, नूतन कंवर एवं अजय किशोर लकरा सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सेनानी नगर सेना, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले में स्थापित जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक को सार्वजनिक करने के अलावा इसे 24 घण्टे क्रियाशील रखने तथा पूरे समय ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के प्रत्येक तहसीलों में तत्काल जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर इसे 24 घण्टे क्रियाशील रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में वर्षामापी यंत्रों की समुचित उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी लेते हुए सभी राजस्व निरीक्षक सर्कलों में अनिवार्य रूप से वर्षामापी यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने वर्षा ऋतु के दौरान आम जनता को अत्यधिक वृष्टि एवं बाढ़ के अलावा आकाशीय बिजली, जल जनित एवं मौसमी बीमारियों तथा सर्पदंश आदि से बचाव के संबंध में समुचित जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इन सभी जानकारियों का समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। श्रीमती मिश्रा ने जिले के सभी राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति निर्मित हो जाने पर प्रभावित लोगों को बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन तथा आरबीसी 6/4 के तहत तत्काल मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने तहसील स्तर पर गठित की जाने वाली कंट्रोल रूम का नंबर भी समुचित प्रचार-प्रसार करने को कहा। श्रीमती मिश्रा ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को वर्षा के दौरान शीघ्र जल भराव वाले संवदेनशील नदी-नालों का नियमित रूप से जाँच कर इन नदी-नालों में समय पूर्व बचाव एवं सुरक्षा के समुचित उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को नदी-नालों एवं खेतों के किनारे स्थित स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर इन स्थानों में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी के संचालन पर तत्काल रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने वर्षा ऋतु के दौरान जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद लोगों के लिए न्यूनतम 01 क्विंटल अनाज की अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में जून से अगस्त माह तक के 03 माह के लिए राशन भंडारण करने की भी जानकारी दी।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने वर्षा ऋतु के दौरान जिले में आम जनता के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु की गई तैयारियों की भी समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को समुचित तैयारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी पानी टंकी, कुएं आदि जल प्रदाय के सभी स्त्रोतों का अनिवार्य रूप क्लोरिनेशन करने को कहा। इसके अलावा वर्षा ऋतु के दौरान शाक-सब्जी, फल, हाॅटल, ठेले आदि में बिकने वाली खाद्य पदार्थों आदि का नियमित रूप से जाँच करने के निर्देश भी दिए। जिससे आम जनता को ताजे एवं शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और बीमारियों की रोकथाम हो सके। श्रीमती मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वर्षा ऋतु के दौरान जिले के सभी चिकित्सालयों में दवाईयों की समुचित उपलब्धता के अलावा पूरे समय चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के चिकित्सालयों में सर्पदंश से बचाव हेतु समुचित मात्रा में एंटीवेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। श्रीमती मिश्रा ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को बारिश के दौरान पशुओं में होने वाली बीमारियों की समय पर इलाज हेतु समय रहते दवाइयां आदि सभी आवश्यक चीजों का प्रबंध करने के निर्देश दिए। जिला सेनानी नगर सेना को बाढ़ एवं आपदा से उत्पन्न परिस्थिति से निपटने नाव, गोताखोर आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला सेनानी नगर सेना को समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के निर्देश दिए।