प्रयास आवासीय विद्यालय : कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए सूची जारी

10 तक दावा आपत्ति
गरियाबंद 05 जून 2025/ आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए 20 अप्रैल 2025 को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका जिलेवार सूची राज्य के विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में 04 जून 2025 को अपलोड कर दिया गया है। सूची में दावा आपत्ति 10 जून 2025 तक आमंत्रित किया गया है। उक्त संबंध में आवेदक दावा आपत्ति में अपना नाम, रोल नम्बर का मिलान कर किसी प्रकार की त्रुटि होने पर जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास गरियाबंद कक्ष 56 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। डाक द्वारा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।