विश्व पर्यावरण दिवस पर डोगरीगुड़ा में वृक्षारोपण

कोंडागांव, 5 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत डोगरीगुड़ा और जिला लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय चेतना को बढ़ाना, प्रदूषण को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भाग लेकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों, कचरा प्रबंधन में सुधार, और स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों पर प्रकाश डाला। उपस्थित जनसमुदाय को बताया गया कि किस प्रकार प्लास्टिक और अन्य अव्यवस्थित कचरा हमारे पर्यावरण, जल स्रोतों और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव जैसे पुनः उपयोग योग्य वस्तुओं का इस्तेमाल, जैविक कचरे का अलग संग्रहण और पौधारोपण की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए यह संकल्प लिया कि वे प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहेंगे, अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्रीमती रीना सिंह ठाकुर, जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती माधुरी उसेण्डी, उमेश कुमार गरापी एवं मनोज कुमार साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती हेमलता उड़कें, ग्राम पंचायत डोगरीगुड़ा के सरपंच, पंचगण, गणमान्य नागरिक सहित छात्र-छात्राएं और स्थानीय बच्चे सम्मिलित हुए।