पाठ्य पुस्तक वितरण की ऑनलाईन ट्रैकिंग, शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
कोंडागांव, 5 जून 2025। पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले निःशुल्क पाठ्य पुस्तक के वितरण की ट्रैकिंग बार कोड के माध्यम से ऑनलाईन की जाएगी। जिले के शिक्षकों को पाठ्य पुस्तक के वितरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्ष पाठ्य पुस्तकों के वितरण की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से मजबूत बनाने हेतु बारकोड स्कैनिंग प्रणाली को लागू किया गया है। प्रत्येक पुस्तक पर विशिष्ट बारकोड चिपकाया गया है, जिसे टीबीसी सीजी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से स्कैन कर वितरण किया जाएगा। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी निर्धारित पुस्तकें सुचारु रूप से प्राप्त हों और वितरण की निगरानी डिजिटल रूप से की जा सके। बारकोड स्कैनिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए विकासखंड स्तर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों को बीआरसी कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में उन्हें बारकोड स्कैनिंग की संपूर्ण प्रक्रिया, मोबाइल एप के उपयोग, डेटा अपलोडिंग, तथा वितरण पंजीयन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान एवं जिला मिशन समन्वयक इमेल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन जिले के पाठ्य पुस्तक प्रभारी एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक एस.आर. मरावी, एवं मास्टर ट्रेनर व प्रोग्रामर जितेन्द्र कुमार देवांगन द्वारा किया गया।