जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन चयन परीक्षा 13 दिसंबर को
बालोद, 05 जून 2025। शिक्षा सत्र 2026-27 में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट नवोदय डाॅट जीओवी डाॅट इन पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 में अध्ययनरत् कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राएँ जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 है ऐसे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।