मामूली बात पर युवक के साथ मारपीट
महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने मचेवा में एक युवक के साथ मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया है। पुलिस को ऋषभ देवांगन ने बताया कि 27 मई को धनेश देवांगन के घर में शादी थी, जहां बाजा वालों के साथ उनका विवाद हो गया। इस बात को लेकर 28 मई को करीब शाम 5 बजे धनेश घर के सामने उनसे विक्की साहू, अनुज विश्वकर्मा और हिमेश साहू ने मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।