पीएम जनमन : तेजी से आकार ले रहा बाजार कुर्रीडीह का बालक छात्रावास

50 कमार विद्यार्थियों को मिलेगी शिक्षा की आवासीय सुविधा
धमतरी 30 मई 2025/ जिले के नगरी विकासखण्ड के बाजार कुर्रीडीह शासकीय हाईस्कूल का बालक छात्रावास तेजी से तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत इसकी स्वीकृति दी गई है। लगभग एक करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस बालक छात्रावास में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के 50 विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर इस निर्माणाधीन छात्रावास के काम का आज सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विमल साहू और हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता रविन्द्र छाबड़ा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के ईई एम.ए.नरेटी के साथ निरीक्षण किया। अधिकारियों ने फाउंडेशन तक पहुंच गए हॉस्टल के काम में तेजी लाने के निर्देश कार्यकारी संस्था को दिए। उन्होंने ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण काम को तेजी से करने कहा। अधिकारियों ने ठेकेदार को चेताया कि हॉस्टल का काम निर्धारित समय अवधि में इस वर्ष दिसम्बर माह तक पूरा हो जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए पूरे देश में पीएम जनमन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में धमतरी जिले में कमार जनजाति बाहुल्य नगरी, मगरलोड विकासखण्डों में सड़क, बिजली, पानी, आवास के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के लिए भी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। कमार बस्तियों में सड़कें बनाने के साथ उन्हें पक्के आवास भी बनाकर दिए जा रहे हैं। कमार बसाहटों में बिजली कनेक्शन और पहुंचविहीन इलाकों में सोलर पैनल द्वारा बिजली की व्यवस्था की जा रही है। कमार बस्तियों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए भी जल जीवन मिशन और समूह जल प्रदाय योजनाएं शुरू की गई हैं। शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कमार परिवारों के सदस्यों के आधार कार्ड बनाने, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने से लेकर वनाधिकार मान्यता पत्र देने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।