मुख्यमंत्री का कोंडागांव के शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय परिसर स्थित हैलीपेड में आत्मीय स्वागत

कोण्डागांव, 30 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कोंडागांव पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। यहां शहीद गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में बने हैलीपेड में मुख्यमंत्री श्री साय का आत्मीय स्वागत केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता सोरी, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, कमिश्नर डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, केशकाल के पूर्व विधायक सेवक राम नेताम सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।