एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में काऊंसिलिंग 17 तक
राजनांदगांव 16 मई 2025। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय मेरिट सूची तैयार कर शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव में 17 मई 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया के तहत काऊंसिलिंग की कार्रवाई की जाएगी। विद्यार्थियों को जिला स्तरीय मेरिट सूची के अनुसार वांछित अभिलेख के साथ विद्यालयीन समयावधि में काऊंसिलिंग में उपस्थित होने कहा गया है। वांछित अभिलेखों के अभाव में संस्था में प्रवेश प्रदान नहीं किया जाएगा।