प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा, 48 विद्यार्थी हुए शामिल
कोंडागांव, 2 मई 2025। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन एक तारीख को जिले के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में कुल 150 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 48 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा की प्रक्रिया में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने, परीक्षा की निगरानी के लिए गठित उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया।