सुशासन तिहार के आवेदनों का करें पूर्ण निराकरण : कलेक्टर

राजस्व पखवाड़े के तहत प्राप्त प्रकरणों को भी करें निराकृत
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से बैठक लेकर दिये निर्देश
गरियाबंद 01 मई 2025/ कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों की शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि विभागों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरतापूर्वक परीक्षण कर आवेदनों का निराकरण करें। उन्होंने आवेदनों को समय – सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अगले चरण में 05 मई से होने वाले समाधान शिविरों की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने शिविरों की सभी तैयारियां समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री उइके ने बैठक में राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत गांवों में आयोजित किये गए राजस्व शिविर की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों को भी राजस्व अधिकारी गुणवत्तापूर्वक निराकरण करें। राजस्व मामले में लोगों की समस्याओं का निराकरण करने में गंभीरता लाएं। जिससे कि लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। कलेक्टर ने राजस्व संबंधी मामलों के प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक परीक्षण कर निराकरण में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं राजस्व अधिकारीगण मौजूद रहे।