सुशासन तिहार: ईपीएफ समस्या निवारण के लिए शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 अप्रैल 2025/सुशासन तिहार अंतर्गत श्रम विभाग के माध्यम से सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय रायगढ़ में 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भविष्य निधि कार्यालय बिलासपुर के अधिकारी कर्मचारी द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में ईपीएफ से संबंधित शिकायत, समस्या आदि का निराकरण किया जाएगा, जिसमें श्रमिक और अन्य आवेदक उपस्थित होकर अपना ईपीएफ संबंधी समस्या का निवारण कर सकते हैं।