14 को सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर जंयती के अवसर पर आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक प्रमुख होंगे शामिल
बालोद, 13 अप्रैल 2025। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के जंयती के अवसर पर सोमवार 14 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष बालोद में दोपहर 02 बजे अंबेडकर जंयती एवं सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वर्चुअली रूप से शामिल होकर कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों के अलावा समाज प्रमुखगण भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु प्रत्येक विकासखण्ड से 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सामान्य सेवा केन्द्र के वीएलई के सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू की कार्रवाई भी की जाएगी। डाॅ. कन्नौजे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास योजना के लाभ लेने शेष रह गए हितग्राहियों का सर्वेक्षण कर उन्हें शत प्रतिशत इस योजना का लाभ दिलाने हेतु 15 से 30 अप्रैल ’मोर दुआर, साय सरकार’ महाभियान भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय संविधान के प्रस्तावना का आयोजन किया जाएगा।