नियद नेल्लानार योजनाओं के कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें : कलेक्टर

नारायणपुर। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर बच्चों के जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र, आयुश्मान कार्ड बनाने, जिले के शासकीय सेवक के मृतक के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी आवेदन 20 मई तक संबंधित विभागों में जमा करने निर्देशित किया गया है। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों व पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का बैंक खाता आधार से शतप्रतिशत लिंक कराने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ से कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाये। नियद नेल्लानार योजनांतर्गत ईरकभट्टी में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल परिसर में नारियल के पौधे लगाने तथा अस्पताल में मरीजों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए सीटी स्केन मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में पर्याप्त पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरम्मत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने अस्पताल में कचरा के निश्पादन प्रतिदिन करने के साथ अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने निर्देशित किया। उन्होंने जिले के चयनित नियद नेल्लानार योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की जानकारी ली।