जनदर्शन में मिले 17 आवेदन, कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर, 11 मार्च 2025। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पीएम आवास दिलाने, पेंशन दिलाने, अंत्योदय राशन कार्ड बनाने, बिजली खंभा लगाने, कृषि यंत्र प्रदाय करने, ट्यूबवेल लगाने, रोजगार प्रदान करने, मृत्यु प्रमाण-पत्र दिलाने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में नरहरपुर तहसील के ग्राम कुरना निवासी भगवानी राम साहू ने पेंशन दिलाने, ग्राम सिंगारभाट के ग्रामीणों ने बिजली खंभे लगाने, अंतागढ़ तहसील के ग्राम पेलोण्डी के प्रमिला ने नक्सली द्वारा हत्या किए गए परिवार को सहायता राशि दिलाने, शीतलापारा कांकेर के संतराम सिन्हा ने पीएम आवास के तहत खाते में राशि अंतरित करने, भानबेड़ा तहसील के गुलाय कासिम ने राशन कार्ड बनाने, ग्राम मुल्ले के राजकुमार उइके ने 3एचपी के कृषि यंत्र प्रदाय करने तथा अलबेलापारा कांकेर के महेश्वरी साहू द्वारा पीएम आवास योजना का राशि प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्राप्त किया गया। इसी प्रकार जनदर्शन में ग्राम बारदेवरी के सुमित्रा ने तेन्दूपत्ता बीमा राशि प्रदाय करने, कोसुमपानी के संतोष कोर्राम ने विकलांग के आधार पर नौकरी दिलाने, ग्राम बैजनपुरी के विष्णु प्रसाद महिलांगे ने वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, ग्राम डुमरपानी के संतोषी कोड़ोपी ने पीएम आवास भवन निर्माण हेतु स्वीकृत करने, ग्राम तिरकादंड के प्रफुल कुमार दर्रो ने नया टयुबेल लगाने और अघननगर के तौहीर अलीबेग ने अवैध मकान निर्माण किए जाने सहित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर एडीएम बी.एस. उईके एवं जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।