अबुझमाड़िया परिवारों का सर्वेक्षण, नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 20 तक
नारायणपुर, 11 मार्च 2025। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत अबुझमाड़िया परिवारों के लिए एक विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत, विशेष पिछड़ी जनजाति के अबुझमाड़िया परिवारों को लाभान्वित करने के लिए उनका सर्वेक्षण कर पात्र परिवारों का नाम जोड़ा जाएगा। इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 तक निर्धारित की गई है।
ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, और आवास मित्र से संपर्क करके या सीधे एप्लीकेशन के माध्यम से अपने परिवार का नाम प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान में जोड़वाया जा सकता है जिसके लिए मापदण्ड हेतु आवेदनकर्ता को अबुझमाड़िया परिवार से होना चाहिए, परिवार में सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए, परिवार के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के परिवारों को सशक्त बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। संबंधित परिवार के व्यक्ति समय सीमा के पूर्वं अपने नाम जोड़वाने के लिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते है।