नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए वन मंत्री केदार कश्यप

नारायणपुर, 08 मार्च 2025// प्रदेश के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने नगर पालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद नारायणपुर के विकास के लिए राज्य सरकार से मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अध्यक्ष और पार्षदों से कहा कि टीम के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें ताकि नारायणपुर नगर पालिका को राज्य का सबसे खूबसूरत और विकसित नगर बनाया जा सके। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, शालिनी राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ सचिकानंदन के, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीम गौतम पाटिल, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।