जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवी देवांगन के न्यायालय में 120 प्रकरणों का निपटारा

कुल 1,26,90,279/- (अक्षरी एक करोड छब्बीस लाख नब्बे हजार दो सौ उन्यासी) रूपये का एवार्ड पारित
गरियाबंद 8 मार्च 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर बलराम प्रसाद वर्मा जी के निर्देशानुसार जिला एवं अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद में दिनांक 08 मार्च 2025, दिन शनिवार को “नेशनल लोक अदालत” का आयोजन किया गया, खण्डपीठ कमांक-01 तजेश्वरी देवी देवांगन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गरियाबंद के न्यायालय में कुल 51 लंबित एवं 2061 प्रिलिटिगेशन प्रकरण रखे गये थे, जिनमें 17 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का निराकरण करते हुए 1,17,45,000/- (अक्षरी एक करोड़ सत्रह लाख पैतालीस हजार) रूपये का एवार्ड पारित किया गया वही 103 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करते हुए 9,45,279/- (अक्षरी नौ लाख पैतालिस हजार दो सौ उन्यासी) रूपये का एवार्ड पारित किया गया, इस प्रकार उक्त खण्डपीठ में कुल 120 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 1,26,90,279/- (अक्षरी एक करोड़ छब्बीस लाख नब्बे हजार दो सौ उन्यासी) रूपये का एवार्ड पारित कर नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। साथ ही श्रीमती तजेश्वरी देवी देवांगन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गरियाबंद द्वारा नेशनल लोक अदालत आयोजन में उपस्थित अन्य पक्षकारों को जिनक प्रकरणों का निपटारा उभयपक्षों की अनुपस्थिति में नही हो सका उन्हें भी राजीनामा के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।