स्वास्थ्य जांच हेतु लगाए गए स्टॉल

महासमुंद 8 मार्च 2025। जिला न्यायालय महासमुंद परिसर में आयोजित आज नेशनल लोक अदालत के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा अपने प्रकरण में उपस्थित पक्षकारगणों एवं विभिन्न विभागों से आए अधिकारी-कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।