गरियाबंद जिले के 6 नगरीय निकायों में सफलतापूर्वक मतगणना संपन्न

रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया
गरियाबंद, 15 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत गरियाबंद जिले के 06 नगरीय निकायों में आज निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से एवं सफलतापूर्वक मतगणना कार्य संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन मंे जिले के सभी नगरीय निकायों में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सुबह 08 बजे से मतगणना कक्ष में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराकर निर्धारित समयावधि सुबह 09 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद गरियाबंद के मतगणना कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
गरियाबंद जिले में आज संपन्न मतगणना के परिणामों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गरियाबंद में भारतीय जनता पार्टी के रिखी राम यादव, नगर पंचायत फिंगेश्वर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेन्द्र (धनराज) सूर्यवंशी, नगर पंचायत छुरा से भारतीय जनता पार्टी के लुकेश्वरी निषाद, नगर पंचायत राजिम से भारतीय जनता पार्टी के महेश यादव, नगर पंचायत कोपरा से भारतीय जनता पार्टी के रूपनारायण साहू और नगर पंचायत देवभोग से इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेश तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर अध्यक्ष पद की जीत हासिल की। मतगणना संपन्न होने के पश्चात् सभी रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा मतगणना कक्ष में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्ररूप 24 निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स एवं मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।