बालोद जिले के सभी 8 नगरीय निकायों में ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य संपन्न

बालोद, 07 फरवरी 2025। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के सुचारू एवं सफलतापूर्वक संपादन हेतु आज जिले के सभी 08 नगरीय निकायों में ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य संपन्न किया गया। जिले के नगरीय निकायों बालोद, दल्लीराजहरा, डौण्डीलोहारा, डौण्डी, गुण्डरदेही, अर्जुंदा, चिखलाकसा, गुरूर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में आज रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों और प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य त्रुटिरहित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।