जिला पंचायत सदस्य, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा हुई
उत्तर बस्तर कांकेर, 04 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य हेतु 13 निर्वाचन क्षेत्र के लिए संभावित अभ्यर्थियों से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर (जिला पंचायत) निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत विधिमान्य पाए गए प्रपत्रों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कांकेर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 (अजजा महिला) हेतु 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 (अजा महिला) के लिए 11, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 (अजजा महिला) के लिए 04, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 (अजजा मुक्त) हेतु 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 (अनारक्षित महिला) के लिए 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 (अनारक्षित महिला) हेतु 05 आवेदन संवीक्षा उपरांत विधिमान्य पाए गए। इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 (अजजा महिला) हेतु 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 (अजजा मुक्त) के लिए 07, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 (अजजा मुक्त) हेतु 09, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 (अजजा मुक्त) के लिए 05, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 (अजजा महिला) के लिए 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 (अनारक्षित मुक्त) हेतु 04 तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 (अनारक्षित मुक्त) के लिए प्राप्त सभी 05 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।