व्यय प्रेक्षक ने ली अभ्यर्थियो की बैठक

नारायणपुर, 04 फरवरी 2025। स्थानीय निर्वाचन नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु व्यय प्रेक्षक ताम्रध्वज साहू के द्वारा अभ्यर्थियों का 3 तारीख को बैठक आहूत कर निर्वाचन व्यय से संबंधित दिशा-निर्देश, प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय की सीमा एवं आवश्यक दस्तावेजों (प्रारूप क, ख एवं ग. बिल-व्हाउचर एंव बैंक पास बुक) के संधारण व रख-रखाव, व्यय लेखा जांच हेतु निर्धारित तिथि के संबंध में चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी उनके अभिकर्ता के साथ-साथ व्यय लेखा दल के अधिकारी आशीष एक्का एवं सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे। स्थानीय निर्वाचन नगरपालिका परिषद के निर्वाचन हेतु व्यय प्रेक्षक ताम्रध्वज साहू के द्वारा व्यय लेखा दल, आबकारी अधिकारी, लीड बैंक ऑफिसर, पुलिस विभाग एवं व्यय निगरानी दलो की बैठक आहूत कर स्थानीय निर्वाचन से संबंधित नियम-निर्देश, निर्वाचन में किये जाने वाले व्यय आवश्यक दस्तावेजों के संधारण व रख-रखाव, व्यय लेखा जांच हेतु निर्धारित तिथि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही स्थानीय निर्वाचन में नगद धनराशि वितरण, शराब वितरण तथा अन्य सामग्रियों के वितरण पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए व्यय प्रेक्षक का मोबाईल नंबर 98261-12728 पर संपर्क किया जा सकता है।