मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

मानव श्रृंखला, बाईक रैली, कलश यात्रा, नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण जैसे कार्यक्रम का होगा आयोजन
गरियाबंद 31 जनवरी 2025/ जिले में नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप गतिविधियों अंतर्गत मतदाताओं में मतदान की महत्ता व मतदान के प्रति जागरूकता लाने जाबो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप जी.आर. मरकाम ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतिभागियों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने को कहा है। इनमें 01 फरवरी से जिले के समस्त ग्रामीण व नगरीय निकायों में शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला व सायकल रैली का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 03 फरवरी को अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बाईक रैली, 04 फरवरी को समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कलश यात्रा व शपथ संगोष्ठी कार्यक्रम, 05 फरवरी को जिले के समस्त महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राएं द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण गीत कार्यक्रम, 06 फरवरी को जिले के समस्त जनपद, ग्राम पंचायत व महाविद्यालय में स्व सहायता की महिलाएं एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं द्वारा महिलाओं एवं युवाओं का क्वीज टेस्ट, 07 फरवरी को ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में नागरिकों द्वारा डोर टू डोर विजिट कार्यक्रम और 08 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्र में मानव श्रृंखला व सायकल रैली जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।