व्यय प्रेक्षक से मुलाकात, प्रात: 11 से दोपहर 1 बजे तक

रायगढ़, 31 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के आम निर्वाचन में व्यय संबंधी निगरानी हेतु संयुक्त संचालक (वित्त) अरविंद कुजूर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। राजनीतिक दल, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम जनता व्यय प्रेक्षक अरविन्द कुजूर से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 5 में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 79991-52833 में संपर्क कर सकते है।