छात्र से मारपीट, समिति अध्यक्ष समेत चार के खिलाफ जुर्म
महासमुंद। सांकरा थाना अंतर्गत सलडीह हाईस्कूल के दसवीं के एक छात्र के साथ समिति अध्यक्ष, चपरासी समेत चार लोगों ने मारपीट कर दी। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5)-बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार सलडीह हाईस्कूल के कक्षा 10 वीं का एक छात्र को प्रार्थना के बाद स्कूल समिति के अध्यक्ष रविप्रकाश प्रधान व गांव के रमेश प्रधान ने बुलाकर कर कहा कि तुम नशा करके स्कूल आते हो क्या। उनके ऐसा कहने पर छात्र ने कहा कि मैने नशा नहीं किया है। यह सुनते ही रमेश प्रधान ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। इसके अलावा वहां पर उपस्थित देवाचरण प्रधान व स्कूल चपरासी गणेश बंछोर ने भी मारपीट की। पुलिस ने बताया कि मारपीट से छात्र के नाक से खून निकलने लगा। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।