विकसित भारत की ओर यात्रा पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रही है: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली,30 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी 2025 में अपने महीने भर के कार्यक्रमों की एक झलक साझा की है, जो विकसित भारत के निर्माण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पूरे माह के दौरान, श्री मोदी महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों, वैश्विक कूटनीतिक जुड़ावों और भारत के विकास और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को मजबूत करने के उद्देश्य से बदलावकारी पहलों में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
अपने कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए श्री मोदी ने एक्स पर लिखा;
“जनवरी 2025 तस्वीरों में…
विकसित भारत की ओर यात्रा पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रही है!