मनेन्द्रगढ़ में भूमि रकबे 315 की त्रुटि सुधार के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित

एमसीबी/03 जनवरी 2025। कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) के निर्देश पर ग्राम मनेन्द्रगढ़ स्थित भूमि खसरा नंबर 315, रकबा 1.28 हेक्टेयर के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। की वर्तमान अभिलेखों के अनुसार मूल खसरा नंबर 315 की कुल 53 बटांकनों का रकबा 1.806 हेक्टेयर दर्ज है, जिसमें 0.540 हेक्टेयर की वृद्धि होने का उल्लेख किया गया है। इस त्रुटिपूर्ण रकबे के सुधार हेतु जांच प्रतिवेदन दिए जाने हेतु प्राप्त हुआ है। उक्त त्रुटिपूर्ण रकबा के सुधार के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को कोई दावा या आपत्ति दर्ज करनी हो तो वे 15 तारीख तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति या दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह अधिसूचना 1 तारीख को न्यायालय की पदमुद्रा और संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर द्वारा जारी की गई है।