जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति गठित
बालोद, 01 जनवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण गठित समिति में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल समिति के अध्यक्ष होंगे। इसी तरह सहायक संचालक चंद्रेश ठाकुर एवं नवभारत के जिला प्रतिनिधि हरबंश अरोरा को समिति का सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान समाचार पत्र, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, केबल नेटवर्क, इंटरनेट, सोशल मीडिया के माध्यम से पेड न्यूज के अंतर्गत प्रकाशित होने वाले समाचार एवं तथ्यों की सूक्ष्मता से जाँच तथा निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्रियों के प्रसारण पूर्व प्रमाणन हेतु जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।