अकुशल श्रमिक राम प्रसाद को उपस्थित होने अंतिम नोटिस जारी
नारायणपुर, 01 जनवरी 2025। रेशम विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी दी है कि अकुशल श्रमिक राम प्रसाद जनवरी 2017 से लगातार बिना किसी सूचना या स्वीकृति के अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित हैं। मुख्यालय एवं कार्यालय द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद आज तक अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं। यह अंतिम सूचना दी जाती है कि वे 7 दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी अनुपस्थिति का ठोस कारण प्रस्तुत करें। ऐसा न करने पर उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही किया जाएगा।