नए साल से पहले श्री जगन्नाथ मंदिर में भारी भीड़, चार छात्र बेहोश

ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर सोमवार को एक हादसा हो गया. यहां नए साल के जश्न से पहले भारी भीड़ में फंसने से मंदिर के अंदर चार छात्र बेहोश हो गए. भद्रक जिले के कदबरंग गांव के एक स्कूल के ये छात्र भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आए थे. यह घटना नाता मंडप क्षेत्र के पास उस समय घटी जब छात्र दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. भारी भीड़ के चलते हंगामे के दौरान वे बेहोश हो गए. हालांकि, उन्हें गंभीर हालत में मंदिर के अधिकारियों और वालंटीयर्स द्वारा बचा लिया गया और एम्बुलेंस में पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया. चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हुआ है, जिससे उनके परिवारों और साथी भक्तों को कुछ राहत मिली है.