प्रभारी मंत्री बघेल की अनुशंसा पर निर्माण कार्यों के लिए 33 लाख की स्वीकृति
गरियाबंद 30 दिसम्बर 2024। प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने 5 निर्माण कार्यों के लिए 33 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरीपानी में प्राथमिक शाला से तालाब जाने के मार्ग पर सीसीरोड निर्माण हेतु 2 लाख रूपये, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम काजनसरा में प्राथमिक शाला आहाता निर्माण हेतु 10 लाख रूपये एवं जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम कलमीदादर में सीसी रोड निर्माण हेतु 7 लाख रूपये, ग्राम छिंदौला में सीसी रोड निर्माण हेतु 7 लाख रूपये एवं ग्राम पंचायत कनसिंघी में सीसी रोड निर्माण हेतु 7 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।