बाबा साहेब अम्बेडकर को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
बलौदाबाजार 6 दिसम्बर 2024/ संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर क़ी पुण्यतिथि पर संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपर कलेक्टर दीप्ति गौते सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर स्थित डॉ अम्बेडकर क़ी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद किया। डॉ.आंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाई जाती है। इसे ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन छह दिसंबर 1956 को हुआ था।