विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम, रोग व लक्षण के बारे में दी गई जानकारी
बलरामपुर, 2 दिसम्बर 2024। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एड्स रोग के लक्षण एवं उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उक्त कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स जागरूकता के संबंध में पेंटिंग एवं रंगोली का आयोजन भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ. अरूण कुमार सहित अस्पताल के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।