पेंशनर सम्मान महोत्सव 20 से

नई दिल्ली 18 नवंबर 2024। दूरसंचार विभाग के अंतर्गत संचार लेखा के प्रधान नियंत्रक कार्यालय ने दिल्ली ने 20 नवम्बर, 2024 से संचार लेखा भवन, प्रसाद नगर, नई दिल्ली में पेंशनर सम्मान महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य दूरसंचार पेंशनभोगियों के कल्याण और खुशहाली को बढ़ाना है, जिसमें उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सूचनात्मक और आकर्षक गतिविधियों की एक श्रृंखला शामिल है। पेंशनभोगी सम्मान महोत्सव एक अनूठी पहल है जो दूरसंचार विभाग की अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अपनी तरह की पहली पहल में, महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों और शिविरों का चयन पेंशनभोगियों द्वारा स्वयं डिजिटल सामूहिक सर्वेक्षण से किया गया।