आदिवासी कन्या आश्रम में नौ साल की बच्ची की मौत

सूरजपुर 11 नवंबर 2024। डेडरी स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में नौ साल की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा कक्षा दूसरी में पढ़ रही थी। वह दो साल से आश्रम में रह रही थी। पिछले बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा सुरता गांव की रहने वाली है। उसने वार्डन से गाल में दर्द होने की शिकायत की थी, जिसके बाद वार्डन ने उसकी गाल पर पट्टी चिपकाई। इसके बाद छात्रा स्कूल गई, लेकिन स्कूल से लौटने भी उसकी तबीयत खराब थी उसने खाना भी नहीं खाया। अगले दिन जब सुबह जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।