स्काउट गाइड हाइक सिरपरु के लिए रवाना

बेमेतरा, 9 नवंबर 2024। स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के अदेशानुसार, जिला आयुक्त स्काउट डॉक्टर कमल कपूर बंजारे के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तिव विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर 8 से 10 तक जलकी सिरपुर में आयोजित किया जा रहा हैं। जिला सचिव सत्यनारायण साहू, जिला संगठन आयुक्त फनेन्द्र लोधी के मार्गदर्शन में विभिन स्कूलों से स्काउट 15, गाइड 14 , 1 स्काउटर, 1 गाइडर कुल 31 सदस्यों की दल जिला प्रभारी स्काउट डॉ धर्मेंद्र वर्मा शा उ मा वि बीजा, जिला प्रभारी गाइड वंदना लावातरे शास. कन्या उ.मा. वि बेरला के नेतृत्व में शिविर के लिए रवाना हुवे। रवानगी के समय उद्धव साहू, गौकरण पाटिल, ऋषभ राजपूत, श्रीमती लक्ष्मनी साहू स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।