चिरको स्कूल में नेवता भोज

महासमुंद 9 नवंबर 2024। ग्राम झलप के शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक विद्यालय चिरको के 250 विद्यार्थियों को नेवता भोज कराया गया। विद्यार्थियों को खीर, लड्डू एवं मीठा भजिया बांटा गया। गया। इस अवसर पर शिक्षक एवं मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाली समूह के सदस्य गण उपस्थि थे। बच्चों को नेवता भोज चिरको के रहनेव वाले स्व. कत्थुराम साहू के दशगात्र कार्यक्रम के अवसर पर कराया गया।