जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण का अंतिम प्रकाशन

बेमेतरा 07 नवंबर 2024/- छत्तीगसढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 23 के साथ पठित छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 05 के तहत जिला बेमेतरा अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के 23, जनपद पंचायत नवागढ़ के 24, जनपद पंचायत साजा के 25 एवं जनपद पंचायत बेरला के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण कर कलेक्टर, जिला – बेमेतरा द्वारा परिशिष्ट-दो में अधिसूचना जारी कर अंतिम प्रकाशन दिनांक 06.11.2024 दिन बुधवार को किया गया।