बोरिस जॉनसन ने की ट्रंप की तारीफ

न्यूयॉर्क 02 नवंबर 2024। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है। बोरिस जॉनसन ने यूएसए टुडे को दिए एक साक्षात्कार में कहा, लोग कहते हैं कि उन्‍हें जिस चीज से चिंता होती है, वह है ट्रंप की अप्रत्याशितता है, है न? ‘ओह, वह (ट्रंप) अप्रत्याशित हैं’। यह अच्छी बात है। कंजर्वेटिव पार्टी के ब्रिटिश नेता बोरिस जॉनसन ने अपने साक्षात्कार में आगे कहा, यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा व्यवहार है, क्योंकि विदेशी नेता ( ट्रंप को लेकर) थोड़े घबराए हुए हैं। उन्होंने ट्रंप की तारीफों में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि यदि वह व्हाइट हाउस में होते तो पुतिन यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करते। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह शायद सच है कि अगर ट्रंप व्हाइट हाउस में होते तो पुतिन 2022 में ऐसा आक्रमण नहीं करते।