चावल जमा नहीं करने वाला राइस मिल की बैंक गारंटी राजसात, कलेक्टर ने दिया आदेश

रायगढ़, 25 अक्टूबर 2024। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर राईस मिलर्स द्वारा उठाये गये धान के बदले कम चावल जमा करने एवं देरी करने पर खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा दो राईस मिलों की जांच में धान की कमी पाए जाने पर कलेक्टर ने मेसर्स मां दुर्गा फुड्स प्रोडक्ट पर 8.50 करोड़ से अधिक की जमा बैंक गारंटी को राजसात करने एवं काली सूची में शामिल करने आदेश दिया है। इसी तरह मेसर्स कुसमाण्डा राईस मिल को कस्टम मिलिंग का चावल कार्य प्रभावित करने को लेकर चेतावनी देते हुए 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि जांच दल के द्वारा पंजीकृत राईस मिल मेसर्स माँ दुर्गा फूड्स प्रोडक्ट ग्राम कुरमापाली, रायगढ़ की जांच की गई। जिसमें राईस मिल में 51947.00 क्विंटल धान उपलब्ध होना था किन्तु 23590.00 क्विंटल धान ही पाया गया। इस प्रकार उठाये गये धान के स्टॉक में 28357.00 क्विंटल धान की कमी पायी गई। शासन द्वारा धान उपार्जन में भुगतान किए गये 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान की राशि के आधार पर मेसर्स माँ दुर्गा फूड्स प्रोडक्ट में कम पाए गये धान की कुल राशि 8 करोड़ 79 लाख 6 हजार 700 है मेसर्स मॉ दुर्गा फूड्स प्रोडक्ट ग्राम कुरमापाली, को काली सूची में डाल दिया गया है तथा उक्त फर्म कम पाये गये धान के स्टॉक 28357.00 क्विंटल धान का शासन द्वारा धान उपार्जन में भुगतान किए गये 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल की राशि जमा बैंक गारंटी एफडीआर की राशि को राजसात करने हेतु आदेशित किया गया है।
इसी प्रकार खाद्य विभाग के जांच दल के द्वारा मेसर्स कुसमाण्डा राईस मिल पंजीयन क्रमांक एमए 417878 की जांच किया गया जांच में 660.00 क्विटल धान का उठाव किया गया था, जिसका अनुपातिक चावल 446.00 क्विंटल होता है किन्तु जांच में 63.35 क्विंटल धान कम पाया गया। राईस मिल को भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।