बीएसएनएल अब से भारत में तकनीकी नवाचारों में हमेशा अग्रणी रहेगा: संचार मंत्री सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बीएसएनएल के नए लोगो और सात ग्राहक केंद्रित सेवाओं का अनावरण किया
नई दिल्ली,23 अक्टूबर 2024। केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नए लोगो और इसकी सात नागरिक केंद्रित सेवाओं का शुभारंभ किया। ये सेवाएँ भारत के हर कोने में सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करने के बीएसएनएल के नए लक्ष्य को दर्शाती हैं। लोगो के अनावरण के अवसर पर संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर उपस्थित थे। यह कार्यक्रम भारत संचार भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान दूरसंचार सचिव, सीएमडी बीएसएनएल और दूरसंचार विभाग, बीएसएनएल, सीडीओटी, आईटीआई और टीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
नए लोगो के साथ, सात अग्रणी पहल भी शुरू की गईं, जिनका उद्देश्य भारत की कनेक्टिविटी, संचार करने और अपनी डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने में क्रांतिकारी बदलाव लाना है।
केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नए लोगो का अनावरण करते हुए कहा कि बीएसएनएल का नया लोगो ग्राहक सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह 7 नागरिक केंद्रित सेवाएं मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडिया हैं।
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल इन सात स्वदेशी सेवाओं को शुरू करने वाला भारत में एकमात्र दूरसंचार सेवा प्रदाता (टीएसपी) है। इन पहलों से बीएसएनएल भारत में तकनीकी नवाचारों में हमेशा सबसे आगे रहेगा। बीएसएनएल जल्द ही 5जी सेवाएं शुरू करेगा। बीएसएनएल ने 3.6 गीगाहर्ट्ज और 700 मेगाहर्ट्ज बैंड दोनों में 5जी आरएएन और कोर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। भारत के स्वदेशी 5जी परिकल्पना के बारे में बात करते हुए, मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल ने भारत के महत्वाकांक्षी 5जी रोल-आउट को मजबूत करने के लिए कई पहल शुरू की हैं। हमने 3.6 गीगाहर्ट्ज और 700 मेगाहर्ट्ज बैंड दोनों में स्वदेशी 5जी आरएएन और कोर का सफल परीक्षण किया है और भारत जल्द ही स्वदेशी 5जी सेवाओं की शुरुआत करेगा। उन्होंने कहा कि 2025 के मध्य तक स्थापित की जाने वाली 1,00,000 बीएसएनएल 4जी साइटों में से कई को 5जी कनेक्टिविटी में भी अपग्रेड किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीएसएनएल ने खुद को नेतृत्वकर्ता के रूप में बदला है। उन्होंने कहा कि नए लोगो और सात नागरिक केंद्रित सेवाओं का शुरू होना इस परिवर्तन का एक प्रमाण है। इस अवसर पर संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने कहा कि बीएसएनएल बार-बार देश की रीढ़ बनकर खड़ा हुआ है और सुदूर, चुनौतीपूर्ण इलाकों में दूरसंचार सेवाएं प्रदान कर रहा है। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार बीएसएनएल को हरसंभव सहयोग दे रही है और बीएसएनएल को दो पुनरुद्धार पैकेज प्राप्त हुए हैं। बीएसएनएल तकनीकी प्रगति की क्षमता दिखाते हुए पूरी तरह से स्वदेशी 4जी उपकरण तैनात कर रहा है। मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल के पास कुशल जनशक्ति है और इसकी देशव्यापी पहुंच है। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नए लोगो के अनावरण से बीएसएनएल को नई पहचान मिलेगी और यह परिवर्तन तथा नवाचार के प्रति बीएसएनएल की तत्परता को दर्शाता है।