युवक की हत्या के बाद उसे पानी टंकी के नीचे गाड़ दिया, मुख्य आरोपी सरेंडर करने पहले गिरफ्तार

सरगुजा 12 अक्टूबर 2024। सीतापुर के बहुचर्चित आदिवासी युवक हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। युवक की हत्या के बाद से मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय फरार था, जो सोमवार को सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि बेलजोरा में रहने वाले संदीप लकड़ा तीन महीना से लापता था। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि संदीप लकड़ा के शव को मैनपाट के ग्राम लुरैना में पानी टंकी के नीचे दफनाया गया है। पुलिस ने पानी टंकी को ढहाकर 15 फीट नीचे से शव को बरामद किया था। इस मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय फरार चल रहा था जिस पर आईजी ने 30 हजार व एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। मुख्य आरोपी अभिषेक सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस पर लीपापीतो का आरोप लगाने के चलते आईजी सरगुजा ने निरीक्षक सहित सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को निलंबित किया था।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, पीड़ित परिवार और सर्व आदिवासी समाज के बीच बात हुई थी। जिसमें सीएम के प्रतिनिधि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के बच्चों की हायर सेकंडरी स्कूल तक निशुल्क पढ़ाई, संविदा के रूप में मृतक की पत्नी को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया था। साथ ही सीएम मद से 25 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।